'वोटर अधिकार यात्रा' में प्रियंका गांधी वाड्रा और तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी भी शामिल हुए. आज का रूट सुपौल से फुलपरास, झंझारपुर और सकरी बाजार तक तय किया गया है. शाम को सभा सकरी बाजार में होगी और रात का ठहराव दरभंगा में होगा.