भारतीय नौसेना आज स्टेल्थ फ्रिगेट्स आईएनएस उदयगिरी और हिमगिरी को कमीशन कर समुद्री ताकत बढ़ाएगी. ये प्रोजेक्ट 17A के अत्याधुनिक युद्धपोत हैं, जो ब्रह्मोस मिसाइल और बराक-8 सिस्टम से लैस हैं. 75% स्वदेशी सामग्री से बने ये जहाज हिंद महासागर में भारत की स्थिति मजबूत करेंगे.