Samastipur Farmers To Get Subsidy: जिले में पहली बार लेडी रोसेटा किस्म के आलू की खेती पर सब्सिडी देने का विचार किया जा रहा है. यह आलू की खास किस्म होती है जो लाल रंग की होती है और जिसे शुगर पेशेंट्स भी खा सकते हैं. इसके लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 30 क्विंटल बीज दिए जाएंगे.