पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, सभी टीमें बिहार पहुंच गई हैं. भारतीय हॉकी टीम का पहला मैच चीन के साथ 29 अगस्त को है. इससे पहले हॉकी इंडिया ने बड़ा एलान करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है. एशिया कप के मैचों की टिकट्स फ्री रहेंगी. जी हां. सभी मैचों की एंट्री फ्री रहेगी, फैंस स्टेडियम में जाकर किसी भी मैच का आनंद फ्री में ले सकेंगे.हॉकी इंडिया ने इसका एलान करते हुए अपने स्टेटमेंट में कहा, "हीरो पुरुष एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के सभी मैचों में एंट्री फ्री होगी,. 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक नवनिर्मित राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट बिहार के दिल (राजगीर) में हॉकी का एक भव्य उत्सव होने का वादा करता है."एशिया कप के मैचों की फ्री टिकट ऐसे करें बुकफैंस wwe.ticketgenie.in या हॉकी इंडिया की ऐप पर जाकर फ्री में टिकट बुक कर सकते हैं. यहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्चुअल टिकट मिलेगा. टिकट बुक करने का तरीका सरल रखा गया है. वर्चुअल टिकट से फैंस को आसानी होगी सभी अपनी सीट तक सरलता से पहुंच जाएंगे.𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼, 𝘼𝙍𝙀 𝙔𝙊𝙐 𝙍𝙀𝘼𝘿𝙔!!! 🤩The Hero Asia Cup, Rajgir, Bihar 2025 is almost here — and your seat is waiting! 🙌RSVP now and secure your complimentary entry to witness the best in Asia in action. 🏑✨📲 Download the Hockey India App & book your tickets… pic.twitter.com/Ydnoi8zjQj— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 26, 2025एशिया कप हॉकी ट्रॉफी का अनावरणकेंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को नई दिल्ली में हॉकी पुरुष एशिया कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया. ये टूर्नामेंट का 12वां संस्करण है, जो 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित होगा.(2/2) pic.twitter.com/uNW3ULv77c— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 25, 2025हॉकी एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल29 अगस्त: इंडिया हॉकी बनाम चीन हॉकी31 अगस्त: इंडिया हॉकी बनाम जापान हॉकी1 सितंबर: इंडिया हॉकी बनाम कजाखस्तान हॉकीभारत पूल 'ए' में शामिल है, इस पूल में भारत के साथ चीन, जापान और कजाखस्तान हैं. पूल 'बी' में चीनी ताइपे, मलेशिया, साउथ कोरिया और बांग्लादेश हैं. दरअसल पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद बांग्लादेश को शामिल किया गया.