Ajab Gajab kahani: कहानी के मुताबिक एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने नाती को शाम के समय घुमाने के लिए बाजार की ओर ले जा रहे थे. उस समय बाजार के दक्षिण में एक बड़ा खेल मैदान हुआ करता था, जहां अंग्रेजी फौज डेरा डाले रहती थी. उस फौज के पास एक खास प्रकार का बाजा भी था, जिसे देखकर बच्चा उत्साहित हो गया और अपने बाबा से उसे राजा को बजवाने के लिए जिद करने लगा.