Nikki Murder Case News: निक्की की मौत को लेकर लगातार जांच की सुई घूम रही है. एक तरफ जहां निक्की के घर वाले दावा कर रहे हैं कि विपिन और उसके परिवार वालों ने निक्की की हत्या की. वहीं विपिन के घर वाले और पड़ोसियों ने दावा किया कि निक्की ने सुसाइड की है.