द्वारका एक्सप्रेसवे पर अगले महीने से टोल वसूली:मानव रहित होगा, फास्टैग से टैक्स कटते ही खुलेगा बैरियर; कार के सिंगल साइड ₹105 लगेंगे

Wait 5 sec.

हरियाणा के गुरुग्राम में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के बाद अब नवनिर्मित द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूली शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत बना यह एक्सप्रेसवे देश का पहला 8 लेन वाला हाईवे है। 17 अगस्त को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। फिलहाल, जनता के लिए यह एक्सप्रेसवे निशुल्क चल रहा है, लेकिन अब इस पर टोल टैक्स वसूली शुरू की जाएगी। गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बजघेड़ा में टोल प्लाजा पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। अब बस इंतजार है, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी की, जिसके लिए प्रपोजल तैयार कर लिया गया है। यदि सब कुछ तय प्लानिंग के तहत चला तो यह टोल वसूली एक सितंबर या फिर एक अक्टूबर से शुरू हो सकती है। टोल दर की बात करें तो फिलहाल NHAI के प्रपोजल के हिसाब से प्राइवेट कार, वैन और जीप के लिए एक तरफ का टोल 105 रुपए और आने जाने का 155 रुपए प्रस्तावित है। वहीं, कॉमर्शियल वाहनों के लिए यह 355 रुपए से लेकर 535 रुपए तक हो सकता है। इसके अलावा सालाना पास की दर 3 हजार रुपए प्रस्तावित की गई। सबसे खास बात यह है कि ये टोल मानव रहित रहेगा, यानी इस पर कोई कर्मचारी तैनात नहीं होगा। स्वचालित टोल सिस्टम होने से जहां टोल वसूली में पारदर्शिता और तेजी आएगी, वहीं बिना रुके सफर करने से समय की बचत होगी। सोनीपत के बाद यह दूसरा मानवरहित टोल होगा। यहां जानिए द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियतें... अब जानिए द्वारका एक्सप्रेस पर कैसे होगी टोल वसूली... ------------------------ टोल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा के UER-2 एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू:सिंगल साइड के 235 से 2260 रुपए चुकाने होंगे; मासिक पास 50 हजार रुपए तक का हरियाणा में बने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) ने टोल रेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस एक्सप्रेसवे से गुजरने पर 235 से 2260 रुपए तक का टोल चुकाना होगा। इसके अलावा मासिक पास 50 हजार तक का है। (पूरी खबर पढ़ें)