अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई पर सचिन तेंदुलकर ने लगाई मुहर, शादी की तारीख को लेकर बड़ी खबर पढ़िए

Wait 5 sec.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आखिरकार अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबरों पर विराम लगा दिया है. लंबे समय से सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर और सानिया की सगाई के बारे में चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन तेंदुलकर परिवार ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था. अब खुद मास्टर ब्लास्टर ने स्वीकार किया है कि अर्जुन और सानिया चंडोक ने सगाई कर ली है.सचिन ने दी आधिकारिक पुष्टिसचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया रेडिट पर हुए “आस्क मी एनीथिंग” सेशन में इस बात का खुलासा किया है. जब उनसे बेटे की सगाई को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हाँ, अर्जुन और सानिया की सगाई हो गई है और पूरा परिवार इसे लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं." बताया जा रहा है कि बीते बुधवार (13 अगस्त 2025) को अर्जुन और सानिया ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि दोनो की शादी की तारीख का ऐलान भी जल्द किया जाएगा.कौन हैं सानिया चंडोक?सानिया चंडोक देश के जाने-माने कारोबारी रवि घई की पोती हैं. घई परिवार का फाइव स्टार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल, ब्रुकलिन क्रीमरी और ग्रैविस गुड फूड्स जैसे बड़े बिजनेस से जुड़ाव है. हालांकि, सानिया ने अपनी पहचान खुद बनाई है. वे मुंबई में मिस्टर पॉज नाम से एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर चलाती हैं. सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है और अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर के भी बेहद करीब हैं. क्रिकेट करियर को लेकर मेहनत में जुटे अर्जुन25 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर इस समय घरेलू क्रिकेट में गोवा की ओर से खेलते हैं. साथ ही वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा भी हैं.  हालांकि IPL 2025 सीजन में उन्हें मुंबई की ओर से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन लगातार खुद को साबित करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कुछ समय तक युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से भी क्रिकेट की कोचिंग ली है. माना जाता है कि अर्जुन की बल्लेबाजी क्षमता भी भविष्य में सबको चौंका सकती है.