तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 276 रनों से हरा दिया है. ये वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. कंगारू टीम ने ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन के शतकों की मदद से 431 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 155 रनों पर सिमट गई. ये किसी टीम की वनडे में 2025 की सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 बल्लेबाज बैटिंग करने आए और चारों ने 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया.2025 की सबसे बड़ी जीतवनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने 2023 में श्रीलंका को 317 रनों के अंतर से हराया था. अब ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025 में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले 2025 में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने मई में वेस्टइंडीज को 238 रनों से हराया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को 202 रनों से रौंदा था.276 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका238 रन - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज202 रन - वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान197 रन - वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड174 रन - श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलियाचार बल्लेबाज, चारों तबाहीऑस्ट्रेलिया के लिए चार बल्लेबाजों में से तीन ने शतक लगाया और एक ने अर्धशतक लगाया. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 250 रनों की साझेदारी हुई. हेड ने 142 रन और कप्तान मार्श ने 100 रनों की पारी खेली. नंबर-3 पर बैटिंग करने आए कैमरून ग्रीन 55 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद लौटे और एलेक्स कैरी ने भी नाबाद 50 रन बनाए.जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करने आई तो डेवाल्ड ब्रेविस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 49 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. तीसरा वनडे हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने ODI सीरीज को 2-1 से जीता है.यह भी पढ़ें:चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए गौतम गंभीर, भावुक पोस्ट में जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए