बाप रे बाप! ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में बना डाले 431 रन; जानें कितना है ODI में सबसे बड़ा स्कोर; लिस्ट कर देगी हैरान

Wait 5 sec.

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में सिर्फ दो विकेट खोकर 431 रन जड़ दिए. ऑस्ट्रेलिया में ये वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. बात करें वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर की तो, वो इंग्लैंड ने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ बनाए थे.मार्श-हेड और कैमरन ग्रीन ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहासऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन ने ताबड़तोड़ शतक इतिहास रच दिया. मार्श ने 106 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. वहीं हेड ने 103 गेंदों में 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 142 रन ठोक डाले. ग्रीन ने सिर्फ 55 गेंदों में ही 118 रन जड़ दिए. ग्रीन ने 6 चौके और 8 छक्के लगाए. इनके अलावा एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. कैरी ने 37 गेंदों में 50 रन ठोके.इन चारों खिलाड़ियो की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो विकेट खोकर 431 रन ठोक डाले. ये ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का ये वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.वनडे क्रिकेट के 5 सबसे बड़े टोटल1- इंग्लैंड,  498/4वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 498 रन जड़ दिए थे.2- इंग्लैंड, 481/6दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड का नाम है. इंग्लैंड ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवरो में 481 रन ठोक दिए थे.3- इंग्लैंड, 444/3इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड का नाम है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2016 में 444 रन बनाए थे.4- श्रीलंका, 443/9श्रीलंका ने साल 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 443 रन ठोक दिए थे.5- साउथ अफ्रीका, 439/2साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2015 में 50 ओवरों में 439 रन जड़ दिए थे.यह भी पढ़ें- 2025 में संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट, अब चेतेश्वर पुजरा ने ली रिटायरमेंट