वायरल वीडियो में एक लड़की दहेज में लड़कों से कार थार की मांग ना करने को कहती है. वहीं लड़के कहते हैं कि ऐसा ना करने पर उसे केवल बेरोज़गार लड़के ही मिलेंगे. वैसे तो लोगों ने इसे लड़के लड़कियों के बीच की प्रतियोगिता के तौर पर देखा है.लेकिन यह एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करती है.