Ujjain में लुटेरी दुल्हन का खेल... पहले की शादी, फिर डेढ़ लाख लेकर भागी, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

Wait 5 sec.

नागदा निवासी दो बच्चों की मां ने भाटपचलाना निवासी युवक से शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ले लिए। सात दिनों तक महिला युवक के साथ रही थी। इसके बाद वह भाग निकली। पुलिस ने महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।