ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम वनडे में साउथ अफ्रीका को 276 रन से हरा दिया. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत नीदरलैंड्स के खिलाफ आई थी जब उसने 309 रन से इस विपक्षी टीम को हराया था. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 155 रन पर ढेर कर दिया. कंगारु टीम तीसरा वनडे जीतकर लाज बचाने में कामयाब रही.