हाल ही में हमारी बात Mazel Vyas से हुई जिनको पहचान show Saath Nibhaana Saathiya से मिली थी show का dialogue “Rasode Mein Kaun Tha?” साल 2020 में social media पर इतना viral हुआ कि इसने Internet पर धूम मचा दी थी। इस iconic moment ने show के किरदारों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया। हाल ही में show की Meera यानी Mazel Vyas ने इस viral reel के पीछे की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि Kokila Ben का यह dialogue इतना popular हो जाएगा। Music producer Yashraj Mukhate ने जब इसे quirky rap-style में remix किया, तो यह रातों-रात sensation बन गया। Meera ने कहा कि इस viral trend ने पूरी cast को फिर से spotlight में ला दिया और fans के साथ जुड़ाव और गहरा हो गया Mazel का मानना है कि कभी-कभी एक छोटा सा scene भी audience के दिल में खास जगह बना लेता है। यह reel सिर्फ entertainment नहीं थी, बल्कि TV और digital world के बीच एक मजेदार bridge बन गई।