Box Office: 'वॉर 2' की कमाई में गजब का उछाल, 'महावतार नरसिम्हा' का रिकॉर्ड खतरे में!

Wait 5 sec.

'वॉर 2' को बॉक्स ऑफिस पर आज 11वां दिन है. आज का दिन फिल्म के लिए बेहद अहम है क्योंकि ये फिल्म के सेकेंड वीकेंड का आखिरी दिन है. हालांकि, फिल्म की कमाई कल बढ़ी थी और आज की कमाई में भी उछाल दिखा है.ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई कर रही है, ये जानते हैं फिर जानेंगे कि फिल्म ने आज कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया है.'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनअयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म ने 8 दिनों में 204.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके बाद 9वें दिन की कमाई 4 करोड़ ही रही. हालांकि, 10वें दिन फिल्म का कमाई में इजाफा हुआ और ये बढ़कर 6.2 करोड़ हो गया.आज सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 4:35 बजे तक 3.33 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 217.78 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़ा फिलहाल फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.'वॉर 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शनसैक्निल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने 10 दिन में वर्ल्डवाइड 335 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये है यानी फिल्म को अभी अपना बजट निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी.     View this post on Instagram           A post shared by Yash Raj Films (@yrf)'वॉर 2' क्या तोड़ पाएगी 'महावतार नरसिम्हा' का रिकॉर्डइस साल रिलीज हुई टॉप 5 कमाई वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट देखें तो इसमें 'छावा' (601.54 करोड़) नंबर एक पर है. इसके बाद, 'सैयारा' (326.15 करोड़) और फिर 'कुली' (252.56 करोड़) का नंबर आता है. चौथे नंबर पर महावतार नरसिम्हा है जिसने अभी तक 228.65 करोड़ कमा लिए हैं. 'कुली' और 'महावतार नरसिम्हा' अब भी कमाई कर रही हैं.इस लिस्ट में 'वॉर 2' ने पांचवां नंबर हासिल कर लिया है और 'महावतार नरसिम्हा' से करीब 11 करोड़ पीछे चल रही है. हालांकि, दोनों ही फिल्में अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं, लेकिन 'वॉर 2' की हर दिन की कमाई 'महावतार नरसिम्हा'  से थोड़ी ज्यादा हो रही है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि 'वॉर 2' इस लिस्ट में चौथी जगह अपने नाम कर लेगी. हालांकि, आगे आने वाले हफ्ते में ये साफ हो जाएगा कि इस नंबर पर कौन काबिज रहता है.