Alwar News: अलवर जिले के किसान इन दिनों मचान विधि से लौकी की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें बेहतर उत्पादन और अच्छा मुनाफा मिल रहा है. मानसून के मौसम में बेल वर्गीय फसल को बारिश से बचाने के लिए किसान बांस के खंभों पर जाली लगाकर बेलों को चढ़ाते हैं. इस तकनीक से लौकी जमीन से दूर रहती है, जिससे सड़न और बीमारी कम होती है.