त्योहार और शादी का सीजन नजदीक है, लेकिन सोना-चांदी में डिमांड की असली चाल अब अमेरिकी जैक्सन हॉल मीटिंग से तय होगी. जहां फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण है. विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल सोने की कीमतें रेंज में रह सकती हैं, जबकि लंबे समय में गिरावट की संभावना अधिक है.