मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान श्रीकृष्ण को "माखन चोर" कहे जाने पर आपत्ति जताई है. उनकी दलील है कि कृष्ण के घर हजारों गायें थीं और दूध, घी और माखन की नदियाँ बहती थीं, ऐसे में वह माखन क्यों चुराते?