इंदौर में रातोरात चंदू वाला रोड हो गया गौसिया, लोहा गेट को कर दिया रजा गेट

Wait 5 sec.

इंदौर के चंदन नगर में सड़कों के नाम बदलने को लेकर विवाद हो गया है। पार्षद ने बिना अनुमति के सड़कों के नाम बदले और नए बोर्ड लगाए, जिसे बाद में निगम की टीम ने हटा दिया। महापौर ने पार्षद के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कही है। पार्षद फातमा रफीक खान का कहना है कि नाम दशकों पुराने हैं और बोर्ड नगर निगम की अनुमति से लगाए गए थे।