जो गंभीर के साथ हुआ, वैसा पंड्या के बाद अक्षर संग हुआ... टीम इंड‍िया की उपकप्तानी बनी 'म्यूज‍िकल चेयर गेम'

Wait 5 sec.

भारतीय क्रिकेट में उप-कप्तान को लेकर जो म्यूजिकल चेयर गेम चल रहा है, वो सही नहीं है. भारतीय टीम ने जब पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तो हार्दिक पंड्या उप-कप्तान थे. लेकिन खिताबी जीत के बाद टी20 फॉर्मेट में हार्दिक की उप-कप्तानी चली गई.