ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ एकदम फुस्स साबित हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद ठंडा परफॉर्म कर रही है. 14 अगस्त, 2025 को रिलीज़ हुई ये स्पाई थ्रिलर 2025 की मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्म थी लेकिन ये दर्शकों का दिल जीतने मे नाकामयाब साबित हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?‘वॉर 2’ ने रिलीज के 8वें दिन कितना किया कलेक्शन? अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'वॉर 2' ने ऑफिशियली अपना पहला हफ़्ता पूरा कर लिया है लेकिन वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने से चूक गई है. हालांकि ये साल 2025 की कई बॉलीवुड फिल्म को पछाड़ने में कामयाब भी रही, लेकिन ये 'छावा' को मात देकर नंबर 1 पोजिशन हासिल करने में फेल हो गई है.हैरानी की बात ये है कि इस भारी भरकम बजट में बनी एक्शन पैक्ड फिल्म को वीकडेज में दर्शक नहीं मिल रहे हैं. इसी के साथ अब ये बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए स्ट्रगल कर रही है. वहीं अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. इस बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो'वॉर 2' ने पहले हफ्ते में 199.25 करोड़ की कमाई की है.जिसमें हिंदी में फिल्म ने 146.4 करोड़, तमिल में 1.55 करोड़, तेलुगु में 51.3 करोड़ का कलेक्शन रहा है.वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' ने रिलीज के 8वें दिन 5 करोड़ कमाए हैं.इसी के साथ 'वॉर 2' की 8 दिनों की कुल कमाई अब 204.25 करोड़ रुपये हो गई है.साल की नंबर 1 फिल्म नहीं बन पाई 'वॉर 2'ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' ने कछुए की चाल चलते हुए 8वे दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि साल 2025 की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है जिसने अपने शुरुआती हफ़्ते में 200 करोड़ क्लब में जगह बनाई है. हालांकि, इस फिल्म से उम्मीदें कहीं ज़्यादा थी. ये सैयारा और अन्य रिलीज़ को पछाड़ने में तो कामयाब रही, लेकिन विक्की कौशल की छावा से काफ़ी पीछे रह गई. फिल्म की कमाई जिस रफ्तार से हर दिन घट रही है उसे देखते हुए तो अब इसका छावा को मात देना नामुमकिन है. ये भी पढ़ें:-अरिजीत सिंह की दौलत करोड़ों में, फिर भी जीते हैं बेहद सिंपल लाइफ, जानें सब कुछ