Virat Kohli Career: वनडे, टेस्ट और टी20- जानिए कैसा रहा तीनो फॉर्मेट में विराट कोहली का करियर, आंकड़े कर देंगे हैरान 

Wait 5 sec.

Virat Kohli Career: भारतीय क्रिकेट में जब भी महान खिलाड़ियों का जिक्र होता है तो विराट कोहली का नाम शीर्ष पर आता है. 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे कोहली ने अपने करियर में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसने उन्हें आधुनिक दौर का महानतम बल्लेबाज बना दिया है. फिटनेस, अनुशासन और बल्लेबाजी में निरंतरता के लिए मशहूर कोहली ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई और क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.करियर की शुरुआत2008 अंडर-19 विश्व कप जीत से कोहली ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई. इसी साल उन्होंने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया और जल्द ही भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए.  2011 में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा और 2013 में पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने.बड़े टूर्नामेंट्स और उपलब्धियांविराट 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का भी हिस्सा रहे.  2018 में उन्होंने इतिहास रचते हुए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया.  2019 में कोहली एक दशक (2010–2019) में 20,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. आईसीसी ने 2020 में उन्हें "दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर" का सम्मान दिया था.विराट के रिकॉर्ड्सटी20 अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज.20,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर (एक ही दशक में).करियर आंकड़े (2025 तक)टेस्ट क्रिकेट - 123 मैच, 9230 रन, 30 शतक, 31 अर्धशतक, एवरेज 46.85विराट की कप्तानी में भारत ने विदेशों में यादगार जीत दर्ज की और टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी.वनडे फॉर्मेट - 302 मैच, 14181 रन, 51 शतक, 74 अर्धशतक, एवरेज 57.88टी20 इंटरनेशनल - 125 मैच, 4188 रन, 1 शतक, 38 अर्धशतक, एवरेज 48.69भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि, उनका वनडे करियर अब भी जारी है और वे 50 ओवर के प्रारूप में भारत के लिए खेलते रहेंगे.निजी जीवनविराट कोहली ने 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी.  2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ, जबकि 2024 में बेटे अकाय का जन्म हुआ.