ऋतिक रोशन-सुजैन खान के तलाक पर भाई जायद खान ने किया रिएक्ट, बोले- मैं हर किसी से ये उम्मीद नहीं करता...

Wait 5 sec.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड के पावर कपल हुआ करते थे. दोनों ने साल 2000 में शादी की थी. शादी के 14 साल बाद ऋतिक और सुजैन अलग हो गए थे. जब फैंस को उनके तलाक के बारे में पता चला था तो जब चौंक गए थे. ऋतिक और सुजैन तलाक के बाद भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों मिलकर ही अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. सुजैन के भाई जायद खान ने एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन और अपनी बहन के तलाक के बारे में बात की है.जायद ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में ऋतिक और सुजैन के तलाक के बारे में बात की हैं. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार हमेशा प्यार के साथ खड़ा रहा है. परिवार ने हमेशा घर के बच्चों का साथ दिया है. क्योंकि उनका मानना है कि बच्चों ने अपने लिए सही फैसला किया होगा.तलाक पर किया रिएक्टजायद ने कहा- पूरी दुनिया जानती है कि क्या हुआ था और अब हम कहां हैं? मैं हर किसी से ये उम्मीद नहीं करता कि वो इस चीज को समझें. सुजैन अपने फैसले लेने की मालकिन हैं. मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है. हम सभी खुश हैं और ये ही हमारे लिए मायने रखता है.बता दें ऋतिक और सुजैन दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. सुजैन इस समय अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों हमेशा साथ में पार्टी करते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं सुजैन ऋतिक के साथ भी मिलकर पार्टी करती हैं. वहीं ऋतिक रोशन सबा आजाद को डेट कर रही हैं. रोशन परिवार के हर फंक्शन में सबा आजाद नजर आती हैं. दोनों अक्सर वेकेशन पर भी जाते रहते हैं. जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं.ये भी पढ़ें: 'लव एंड वॉर' की शूटिंग खत्म कर साथ लौटे विक्की कौशल और रणबीर कपूर, एयरपोर्ट पर दोनों स्टार्स ने अपने लुक से चुरा लिया दिल