पहला अंतरिक्ष यात्री कौन? हनुमान जी, आर्मस्ट्रॉंग ही क्यों नारद जी भी तो हैं

Wait 5 sec.

पहला अंतरिक्ष यात्री कौन था? ये सवाल विकट बन गया है. बच्चे नील आर्मस्ट्रांग का नाम ले रहे हैं. पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर हनुमान जी को बता रहे हैं. हम लोग यूरी गागारिन को जानते हैं, लेकिन नारद जी तो उनसे बहुत पहले से अंतरिक्ष से लेकर तीनों लोको में भ्रमण करते रहे हैं. बहुत से लोग नारद को पहला पत्रकार भी मानते हैं.