न डिमांड पूरी करना आसान, न विरोधी खेमे में जाना स्वीकार! NDA के लिए न उगलते बन रहे, न निगलते बन रहे चिराग पासवान

Wait 5 sec.

बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान का एनडीए के साथ चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर जिस तरह की डिमांड वे कर रहे हैं, उसे पूरा करना आसान नहीं है. चिराग एनडीए के लिए ऐसे हैं, जिसे न ही वह अपने से अलग कर सकती है और न ही उनकी मांग पूरी कर सकती है.