What is the difference between dates and dried dates: खजूर और छुहारा दोनों एक ही फल से तैयार होते हैं, लेकिन फिर भी इनमें काफी अंतर होता है. क्या आप जानते हैं इन दोनों के बीच का फर्क? खजूर ऊर्जा और पाचन के लिए फायदेमंद है, जबकि छुहारा सर्दियों में गर्माहट और ताकत बढ़ाने में मदद करता है. दोनों के पोषक तत्व, फायदे, स्वाद, बनावट में कैसे है अंतर, जानिए यहां.