Ajab gajab: खुशी में गांव वालों ने गधों को खिलाएं गुलाब जामुन, उतारी आरती...

Wait 5 sec.

Ajab gajab: भीलवाड़ा जिले के महेंद्रगढ़ गांव में मानसून की अच्छी बरसात से खुश होकर ग्रामीणों ने अनोखी परंपरा निभाई इंद्र देव का आभार जताने के लिए गधों को गुलाब जामुन की दावत दी गई. फूलों से सजाए गए गधों की आरती उतारी गई और मिठाई खिलाकर ग्रामीणों ने खुशी साझा की. यह परंपरा ग्रामीण संस्कृति और आस्था का प्रतीक मानी जाती है.