vlogger Jasmin Jaffar video: केरल के त्रिशूर के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर में गैर-हिंदू महिला ब्लॉगर के जाने और रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा. वीडियो के वायरल से काफी बवाल मचा हुआ है. दरअसल, जैस्मीन जाफर ने रील बनाया और मंदिर के तालाब में अपने पैर धोए थे. जाफर ने कथित तौर पर 20 अगस्त को मंदिर के तालाब से फिल्म की रीलें शूट की थीं और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. देवस्वोम ने उनके इस कदम को परंपराओं का उल्लंघन माना है. उन्होंने पुलिस कार्रवाई की मांग की. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है और कौन हैं जैस्मीन जाफर?