सितंबर का महीना सिर्फ मौसम बदलने के लिए नहीं बल्कि ढ़ेरों खास दिनों और त्योहारों के लिए भी जाना जाता है. कभी शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया जाता है तो कभी प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया जाता है. इस महीने में ऐसे कई मौके आते हैं जो हमारे समाज संस्कृति और परंपरा को मजबूत बनाते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सितंबर 2025 में कौन-कौन से खास दिन और त्योहार मनाए जाएंगे. 1 सितंबर: राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत- हर साल 1 से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को पौष्टिक आहार और संतुलित खानपान के महत्व के बारे में जागरूक करना है. बदलती लाइफस्टाइल और जंक फूड की बढ़ती आदतों के बीच यह सप्ताह लोगों को हेल्दी खाने की याद दिलाता है. 2 सितंबर: वर्ल्ड कोकोनट डे- इस दिन नारियल की उपयोगिता और उसके फायदे बताए जाते हैं. नारियल को सुपर फूड कहा जाता है क्योंकि यह दवाइयाें और कॉस्मेटिक में भी काम आता है. तटीय राज्यों जैसे केरल, गोवा और तमिलनाडु में इस दिन खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 3 सितंबर: स्किन केयर अवेयरनेस डे- आजकल प्रदूषण और खराब डाइट की वजह से स्किन संबंधी समस्या बढ़ रही है. इस दिन लोगों को स्किन हेल्थ और उसकी देखभाल के लिए जागरूक किया जाता है.3 सितंबर: स्काईस्क्रैपर डे- यह दिन गगनचुंबी इमारतों को समर्पित है. दुनियाभर के बड़ें शहर न्यूयॉर्क, दुबई, शंघाई और अब भारत के मुंबई और गुरुग्राम भी स्काईलाइन से पहचाने जाते हैं. यह दिन हमें आधुनिक वास्तुकला और तकनीकी प्रगति की याद दिलाता है. 4 सितंबर: नेशनल वाइल्ड लाइफ डे- यह दिन लुप्त हो रही प्रजातियों के संरक्षण के लिए मनाया जाता है. भारत जैसे देश में जहां जैव विविधता बहुत समृद्ध है वहां इसका महत्व और बढ़ जाता है. 4 सितंबर: ईद ए मिलाद उन नबी- यह दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. पूरी दुनिया में मुस्लिम समुदाय इस मौके पर मस्जिदों में विशेष दुआ करते हैं और गरीबों की मदद की जाती है. 5 सितंबर: शिक्षक दिवस- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाने वाला यह दिन गुरुजनों को सम्मान देने का अवसर है. देशभर के स्कूल कॉलेज में इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 5 सितंबर: इंटरनेशनल चैरिटी डे- जरूरतमंदों की मदद और परोपकार की भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल चैरिटी डे मनाया जाता है. 5 सितंबर: ओणम- केरल का सबसे बड़ा त्यौहार ओणम 5 सितंबर को मनाया जाएगा. रंग-बिरंगे फूलों की सजावट नाम नाव दौड़, कथकली नृत्य और ओणम दावत के साथ इस पर की अलग खासियत होती है. 6 सितंबर: अनंत चतुर्दशी-गणेश उत्सव का समापन इसी दिन होगा. भक्तगण बड़ी धूमधाम से गणपति की प्रतिमा विसर्जित करते हैं. साथ ही भगवान विष्णु की पूजा कर अनंत धागा बांधने की परंपरा भी इसी दिन है. 7 सितंबर: अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस- इस दिन का उद्देश्य साफ हवा और प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए जागरुकता फैलाना है. बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच यह दिन बहुत प्रासंगिक माना जाता है. 7 सितंबर: ब्राजील स्वतंत्रता दिवस- 1822 में इसी दिन ब्राजील ने पुर्तगाल से आजादी हासिल की थी. ब्राजील में यह दिन परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आतिशबाजी के साथ मनाया जाता है. 8 सितंबर: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस- यूनेस्को की पहल पर मनाया जाने वाला यह दिन शिक्षा और साक्षरता के महत्व पर जोर देता है. भारत में यह दिन ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में शिक्षा फैलाने की कोशिशों को और गति देता है. 8 सितंबर: वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे- फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए इस दिन वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे मनाया जाता है. 8 सितंबर: ग्रैंडपेरेंट्स डे- दादा-दादी और नाना-नानी को सम्मान देने के लिए 8 सितंबर को ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया जाता है, जो परिवार की नींव से जुड़े होते हैं. 10 सितंबर: वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे- इस दिन आत्महत्या जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कार्यक्रम होते हैं. हेल्पलाइन नंबर और काउंसलिंग पर जोर दिया जाता है. 11 सितंबर: 9/11 रिमेंब्रेंस डे- 2001 में अमेरिका पर हुई आतंकी हमले की याद दिलाता है, इस दिन हमले मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती है 11 सितंबर: नेशनल फॉरेस्ट मार्टियर्स डे- 11 सितंबर को ही पर्यावरण और जंगलों की रक्षा करते हुए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह दिन भी मनाया जाता है.11 सितंबर: दिग्विजय दिवस- 1893 में स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में ऐतिहासिक भाषण दिया था. जिसने पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया था. इसके उपलक्ष्य में 11 सितंबर को दिग्विजय दिवस मनाया जाता है. 13 सितंबर: इंटरनेशनल चॉकलेट डे- चॉकलेट स‍िर्फ बच्चों का ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों का फेवरेट है. यह दिन में म‍िठास और खुशी फैलाने के नाम मनाया जाता है. 14 सितंबर: हिंदी दिवस- 1949 में हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिलने की याद में यह दिन मनाया जाता है. इस दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थानों में हिंदी को बढ़ावा देने के कार्यक्रम होते हैं. 15 सितंबर: इंजीनियर डे- भारत रत्न एम् विश्वेश्वरैया के सम्मान में मनाया जाने वाला यह दिन देश के इंजीनियरों के योगदान को याद करने का मौका होता है. 15 सितंबर: अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस- 15 सितंबर को इंजीनियर डे के साथ ही अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस भी मनाया जाता है. यह दिन लोकतंत्र के मूल्य और नागरिक अधिकारों की याद दिलाता है.16 सितंबर: अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस- ओजोन परत पृथ्वी को हानिकारक किरणों से बचाती है. इस दिन लोगों को इसकी सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों के बारे में जानकारी दी जाती है. 16 सितंबर: मलेशिया डे-16 सितंबर को मलेशिया में इस दिन देश के गठन का जश्न मनाया जाता है. 17 सितंबर: विश्व रोगी सुरक्षा दिवस-इस दिन स्वास्थ्य सेवाओं में मरीजों की सुरक्षा और भविष्य पर जोर दिया जाता है. 17 सितंबर: विश्वकर्मापूजा- कारीगरों मजदूरों और तकनीकी पेशेवरों के लिए यह खास दिन माना जाता है. 17 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन- पूरे देश में सेवा करो और अभियानों के जरिए 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जाता है. 18 सितंबर: वर्ल्ड बंबू डे- बांस को ग्रीन गोल्ड कहा जाता है. यह न स‍िर्फ पर्यावरण के लिए फायदेमंद है. बल्कि आर्थिक रूप से भी ग्रामीण इलाकों के लिए अहम है. 19 सितंबर: टॉक लाइक ए पायरेट डे-यह द‍िन थोड़ा मजाकिया दिन होता है जिसमें लोग समुद्री लुटेरों की तरह बोलकर मजाक करते हैं. 21 सितंबर: अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस और अल्जाइमर डे- संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिन पूरी दुनिया में शांति और भाईचारे का संदेश देने के लिए मनाया जाता है. इस दिन अल्जाइमर जैसी बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने पर जोर दिया जाता है. 22 सितंबर: वर्ल्ड कार फ्री डे- लोगों को गाड़ी के इस्तेमाल को सीमित करने और पैदल चलने व साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए यह दिन खास होता है. 22 सितंबर: रोज डे- रोज डे खासतौर पर कैंसर मरीजों को हौसला देने के लिए मनाया जाता है. 22 सितंबर: नवरात्रि की शुरुआत- इस साल से नवरात्रि की शुरुआत भी इसी दिन से मानी जा रही है. मां दुर्गा की पूजा का पर्व पूरे देश में 9 दिनों तक मानाया जाता है. इस द‍िनों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है. गुजरात में गरबा और डांडिया का आयोजन होता है जबकि उत्तर भारत में रामलीला का मंचन होता है. इसी तरह से इस त्यौहार की पूरी देश में धूम रहती है.23 सितंबर: अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस-यह दिन मूक बाधिर समुदाय के अधिकारों और सांकेतिक भाषा को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. 25 सितंबर: विश्व फार्मासिस्ट डे- यह दिन उन फार्मासिस्ट को समर्पित होता है जो दावाओं और हेल्थ सेक्टर में अहम भूमिका निभाते हैं. 25 सितंबर: अंत्योदय दिवस- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीबों और वंचितों की सेवा का संदेश देकर हर साल 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस मनाया जाता है. 26 सितंबर: यूरोपीय भाषाओं का डे- 26 सितंबर को यूरोप की भाषाई विविधता का उत्सव मनाया जाता है. 26 सितंबर: वर्ल्ड गर्भनिरोधक डे- परिवार नियोजन और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इस दिन वर्ल्ड गर्भ निरोधक डे मनाया जाता है. 27 सितंबर: विश्व पर्यटन दिवस-पर्यटन उद्योग और सांस्कृतिक धरोहर के महत्व को बताने के लिए यह दिन मनाया जाता है. 27 सितंबर: गूगल डे- 27 सितंबर को ही गूगल अपनी सालगिरह सेलिब्रेट करता है . 28 सितंबर: शहीद भगत सिंह जयंती- भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती इस दिन पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाती है. 28 सितंबर: वर्ल्ड रेबीज डे- इस घातक बीमारी से बचाव पर जोर देने और जागरूकता फैलाने के लिए विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है.28 सितंबर: वर्ल्ड रिवर डे- नदियों की सुरक्षा और संरक्षण का संदेश देने के लिए 28 सितंबर को वर्ल्ड रिवर डे सेलिब्रेट किया जाता है.29 सितंबर विश्व हार्ट डे- दिल की बीमारियों से बचाव और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए यह दिन खास है. 30 सितंबर वर्ल्ड बॉलीवुड डे- सितंबर महीने का आखिरी दिन बॉलीवुड को समर्पित होता है. यह दिन भारत के संस्कृति, संगीत और फिल्मों की अहमियत को दर्शाता है.यह भी पढ़ें: क्या स्पेस में घूम रही सेटेलाइट्स भी हो सकती हैं हाईजैक? अगर ऐसा हुआ तो कितना होगा नुकसान