Asia Cup Record: एशिया कप (ODI) में कई धमाकेदार पारियां खेली गई हैं, लेकिन कुछ पारियां ऐसी हैं जो सिर्फ चौके और छक्कों की बरसात की वजह से यादगार बन गईं. आइए जानते हैं उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने किसी एक पारी में चौके और छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाए.सनथ जयसूर्या - श्रीलंका (2008)कुल रन- 130 श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने साल 2008 में करांची में बांग्लादेश के खिलाफ 88 गेंदों पर 130 रन ठोके थे. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 6 छक्के लगाए थे. यानी जयसूर्या ने कुल 100 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.72 रहा.विराट कोहली - भारत (2012)कुल रन - 183 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2012 में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ यादगार पारी खेली थी. उन्होंने 148 गेंदों पर 183 रन बना दिए थे. इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का लगाया था, यानी उनकी इस पारी में 94 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से आए थे. यह एशिया कप इतिहास की सबसे चर्चित पारियों में से एक मानी जाती है.शाहिद अफरीदी - पाकिस्तान (2010)कुल रन - 124 पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम चौकों-छक्कों के बिना अधूरा है. 2010 में डंबुला में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 60 गेंदों पर 124 रन बनाए थे, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे.इस दौरान उनके कुल 92 रन केवल चौकों-छक्कों से आए थे. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 206.66 का था.मोहम्मद शहजाद - अफगानिस्तान (2018)कुल रन - 124 रन अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 2018 में दुबई में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 116 गेंदों पर 124 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे. यानी कुल 86 रन उन्होंने चौकों-छक्कों की मदद से बना लिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.89 का था.बाबर आजम - पाकिस्तान (2023)कुल रन - 151 रन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने 2023 में नेपाल के खिलाफ मुल्तान में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों पर 151 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े. यानी बाबर ने कुल 80 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से बना दिए थे. इस दौरान उन्होंने 115.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.