T20 International Record: टी20 क्रिकेट में रन बनाने की होड़ हमेशा से ही रोमांचक रही है. कई दिग्गज बल्लेबाज इस फॉर्मेट में लगातार प्रदर्शन कर अपने देश के लिए अहम योगदान दे चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस समय टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं.रोहित शर्मा – भारतरोहित शर्मा ने 2007 से 2024 तक खेले गए 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 32.05 और स्ट्राइक रेट 140.89 का रहा. रोहित के नाम 5 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं. साथ ही उन्होंने 383 चौके और 205 छक्के भी लगाए, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का सबूत हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 121 रन का रहा.बाबर आजम – पाकिस्तान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. 2016 से 2024 तक खेले गए 128 मैचों में बाबर 4223 रन बना चुके हैं. बाबर का बल्लेबाजी औसत 39.83 और स्ट्राइक रेट 129.22 का है. उन्होंने अभी तक 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं.विराट कोहली – भारतभारतीय स्टार विराट कोहली ने 2010 से 2024 तक खेले गए 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं. उनका औसत 48.69 का है, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी बड़े बल्लेबाज से ज्यादा है.यह उनकी स्थिरता को दर्शाता है. कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं. उनकी बल्लेबाजी का खास पहलू दबाव में रन बनाना है, जिसने भारत को कई बड़े मैच जिताए हैं.जोस बटलर – इंग्लैंड इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 2011 से 2025 तक 137 मैचों में 3700 रन बनाए हैं. 147 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ वे टी20 के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं. 1 शतक और 27 अर्धशतक के अलावा उनके नाम 160 छक्के दर्ज हैं. बटलर पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं.पॉल स्टर्लिंग – आयरलैंड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 2009 से टी20 इंटरनेशनल में लगातार खेल रहे हैं. उन्होंने 151 मैचों में 3669 रन बना डाले हैं. लांकि उनका औसत 26.78 है, लेकिन 134 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट उन्हें खतरनाक ओपनर बनाता है.1 शतक और 24 अर्धशतक के साथ उन्होंने आयरलैंड को कई बार मजबूत शुरूआत दी है. स्टर्लिंग के नाम 428 चौके और 129 छक्के दर्ज हैं.