चमोली के थराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. थराली बाजार, तहसील परिसर और कई घरों में मलबा घुस गया, गाड़ियां भी दब गईं. सागवाड़ा गांव में एक युवती की मौत हुई है और एक व्यक्ति लापता है. थराली-ग्वालदम और थराली-सागवाड़ा मार्ग बंद हैं. SDRF की टीम राहत कार्य में लगी है.