Anjali Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के आइकॉन सचिन तेंदुलकर की पत्नी और पेशे से डॉक्टर अंजलि तेंदुलकर ने मुंबई के पास विरार में एक नया आलीशान फ्लैट खरीदा है. Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के मुताबिक, यह अपार्टमेंट 32 लाख रुपये की भारी रकम देकर खरीदा गया है. जानिए इस अपार्टमेंट से जुड़ी पूरी डिटेल क्या हैकहां है अपार्टमेंट?दस्तावेज बताते हैं कि अंजलि तेंदुलकर ने यह फ्लैट पेनिनसुला हाइट्स नामक बिल्डिंग में खरीदा है. 391 वर्ग फुट का यह अपार्टमेंट इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित है. विरार, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) का हिस्सा है और पिछले कुछ सालों में यहां हाउसिंग प्रोजेक्ट्स और प्रॉपर्टी निवेश में तेजी देखने को मिली है.रजिस्ट्रेशन और लागतयह डील 30 मई 2025 को आधिकारिक तौर पर रजिस्टर्ड हुई थी. रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट्स के अनुसार, अंजलि तेंदुलकर ने इस प्रॉपर्टी के लिए 1.92 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया है.महिला खरीदार होने के नाते उन्हें स्टांप ड्यूटी पर 1 प्रतिशत की छूट भी मिली है. महाराष्ट्र सरकार महिलाओं को यह लाभ देती है ताकि उन्हें प्रॉपर्टी खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. राज्य में स्टांप ड्यूटी की कीमत आमतौर पर 5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत के बीच होती हैं, जो शहर और जिले के हिसाब से बदलती हैं.विरार में प्रॉपर्टी की कीमतस्थानीय रियल एस्टेट ब्रोकरों के अनुसार, विरार में रिहायशी प्रॉपर्टीज की कीमत 6,000 रुपये से 9,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक हैं. लोकेशन, बिल्डिंग की सुविधाओं और कनेक्टिविटी के आधार पर यह कीमत और भी बढ़ सकती है. विरार मुंबई के उत्तरी हिस्से में आता है और यहां नई मेट्रो कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के चलते निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है.तेंदुलकर परिवार का निवेशसचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर पहले से मुंबई में आलीशान प्रॉपर्टीज के मालिक हैं. ऐसे में विरार जैसे इलाके में निवेश उनके पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाता है.