एक रूसी घोड़ा क्लेवर हंस ने20 सदी की शुरुआत के आसपास गणित, रंग पहचान, और समय बताने जैसे कौशल से दुनिया को हैरान कर दिया था. जर्मनी में इसके शिक्षक ने इसके कई दजगह शो भी किए और दुनिया को लगातार चौंकाने का काम किया. एक स्टडी ने खुलासा किया कि हंस की बुद्धिमता का रहस्य उसके मालिक के सूक्ष्म संकेतों में छिपा था.