नीतीश, PK, ओवैसी, तेज और राहुल...बिहार में कैसे बन रहे तेजस्वी के 5 शत्रु

Wait 5 sec.

Tejashwi Yadav: नीतीश कुमार की अनुभवी रणनीति, प्रशांत किशोर की तीसरे मोर्चे की कोशिश, ओवैसी की मुस्लिम वोटों पर नजर, तेज प्रताप की आंतरिक चुनौती और राहुल गांधी के साथ गठबंधन की जटिलताएं तेजस्वी यादव की राह की बड़ी बाधाएं हैं. तेजस्वी को इन चुनौतियों से निपटने के लिए मुस्लिम और यादव वोट बैंक को एकजुट रखना और युवाओं के बीच अपनी अपील को बढ़ाना होगा. उन्हें राहुल गांधी के राष्ट्रीय मुद्दों से अलग बिहार के मुद्दों तक ही सीमित रहना फायदेमंद होगा