DDA की सस्ती फ्लैट स्कीम 26 अगस्त को हो रही है बंद, 25% तक मिल रही छूट

Wait 5 sec.

DDA Apna Ghar Awaas Yojana में सिरसपुर, लोकनायकपुरम, नरेला में सस्ते फ्लैट्स बुकिंग का आखिरी मौका 26 अगस्त 2025 तक है. इस योजना से 25 फीसदी तक छूट मिल रही है. अगर आप अपने सपनों का घर बुक कराना चाहते हैं तो ये जरूर चेक कर लीजिए कि इसे कैसे बुक करें.