पादरी को दिल दे बैठ रही लड़कियां, बढ़ गई चर्च जाने वालों की संख्या

Wait 5 sec.

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पादरी का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में “हॉट प्रीस्ट” कह रहे हैं. यह पादरी, जॉर्डन नामक एक युवा धार्मिक नेता हैं, जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड के रोमफोर्ड स्थित सेंट एडवर्ड द कॉन्फेसर चर्च में नियुक्त किया गया है.