टेक दिग्गज मेटा (Meta) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. हाल ही में अमेरिका में एक 76 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत के बाद कंपनी के एआई चैटबॉट्स की सुरक्षा और नैतिकता पर बहस तेज हो गई है. मामला न्यू जर्सी के थॉन्गब्यू “ब्यू” वोंगबंड्यू का है, जिनकी मौत मेटा के चैटबॉट “Big Sis Billie” से रोमांटिक बातचीत के बाद हुई.