WhatsApp पर जल्द मिस्ड कॉल होने पर कॉलर तुरंत वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर भेज सकेंगे. Android बीटा वर्जन 2.25.23.21 में ये फीचर दिख रहा है. वहीं iOS बीटा पर अब यूज़र्स कई मैसेज को सेलेक्ट और कॉपी कर सकते हैं.