आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को भवन, भूमि और वाहन की प्राप्ति होगी. आज मातृ सुख कारक योग बन रहा है. कर्म भाव में सूर्य होने के कारण सभी कार्यों में सिद्धि कारक योग बन रहा है. धन प्राप्ति कारक योग भी बन रहा है, जिससे शुभत्वों की प्राप्ति होगी