GATE 2026 की लिए शुरू होने जा रही आवेदन प्रक्रिया, जानें परीक्षा की तारीखें, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Wait 5 sec.

इंजीनियरिंग और साइंस के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आईआईटी गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) की आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. इस परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, वास्तुकला और मानविकी जैसे विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम्स में दाखिला मिलता है. उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकेंगे और आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 होगी.गेट 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक. उम्मीदवार 2 जनवरी 2026 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. वहीं स्कोरकार्ड 27 मार्च से 31 मई 2026 तक मुफ्त में उपलब्ध रहेंगे.नया पेपर शामिलइस बार गेट परीक्षा में एक खास बदलाव किया गया है. इंजीनियरिंग साइंस (XE) के अंतर्गत एनर्जी साइंस का नया पेपर जोड़ा गया है. हालांकि कुल परीक्षा पत्रों की संख्या 30 ही रहेगी. परीक्षा का स्वरूप पहले की तरह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) रहेगा.इतना देना होगा आवेदन शुल्कगेट 2026 में आवेदन शुल्क श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग रखा गया है. महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए सामान्य अवधि में शुल्क 1000 रुपये और विस्तारित अवधि में 1500 रुपये होगा. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य अवधि में 2000 रुपये और विस्तारित अवधि में 2500 रुपये निर्धारित किए गए हैं. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI से ही किया जा सकेगा.आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.इसके बाद “रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.फिर पंजीकरण के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.अब लॉगिन करके आवेदन फॉर्म खोलें और उसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, शैक्षिक योग्यता और परीक्षा केंद्र का चुनाव भरें.इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज (जैसे कैटेगरी सर्टिफिकेट या दिव्यांग सर्टिफिकेट) अपलोड करें.अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.फिर सभी डिटेल्स चेक करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.यह भी पढ़ें :भारत या पाकिस्तान किस देश के विदेश मंत्री हैं ज्यादा पढ़े-लिखे? जानें किसने कहां से ली है एजुकेशन