हिमाचल प्रदेश के ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर अब भी जारी है। राज्य में 23 से 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे-305 समेत 347 सड़कें अभी भी बंद हैं। 20 जून से मानसून शुरू होने के बाद से अब तक 295 मौतें हो चुकी हैं। इधर, कुल्लू के बंजार बस स्टैंड के पास शुक्रवार को लैंडस्लाइड हो गया। इससे टैक्सी यूनियन का दफ्तर को नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा सड़कें मंडी (157) और कुल्लू (105) में बंद हैं। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही। इससे सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। वहीं, राजस्थान में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सवाई माधोपुर जिले में करीब 250 घर पानी में डूब गए। मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड में मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 19 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है। देश में बाढ़-बारिश की 3 तस्वीरें... देशभर में बारिश का डेटा इस मैप से समझिए...