दादागिरी पर लगाम...भारत के पास ऐसा खजाना, खत्‍म होगी चीन की बादशाहत

Wait 5 sec.

Rare Earth Minerals: भविष्‍य में एनर्जी का सोर्स पूरी तरह से बदल सकता है. फॉसिल फ्यूल्‍स (जैसे पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स, कोयला) का समय लदने वाला है. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में रेयर अर्थ मिनरल्‍स काफी महत्‍वपूर्ण होने वाला है. इसकी झलक मिलनी शुरू हो भी हो चुकी है.