एक साथ 300 ब्रह्मोस मिसाइलें दागने की होगी क्षमता... इंडियन नेवी का अगला प्लान दुश्मनों के लिए कहर की गारंटी है!

Wait 5 sec.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना अपनी युद्ध तैयारियों को और भी नए स्तर पर ले जा रही है. इंडियन नेवी इस रेस में तेजी से अपने युद्धपोत का आधुनिकीकरण कर रही है. नेवी की योजना यह है कि वह 2030 तक इतनी क्षमता विकसित कर ले कि एक साथ 300 ब्रह्मोस मिसाइलें फायर कर सके. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है.