निक्की भाटी मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. 21 अगस्त को हुई इस घटना में मृतका के बेटे का बयान वायरल है. उसका कहना है कि पिता ने मां के साथ मारपीट की और कुछ डालकर लाइटर से आग लगा दी. माना जा रहा है कि यह बयान केस में अहम कड़ी साबित हो सकता है. लेकिन बच्चा माइनर है, तो क्या उसकी गवाही किसी वयस्क जितना वजन रखेगी?