UP के बरेली में छांगुर गैंग जैसा मतांतरण गिरोह बेनकाब, मदरसे और विदेशी फंडिंग से फैला रहा नेटवर्क

Wait 5 sec.

Religious Conversion Gang Exposed UP: बरेली पुलिस ने छांगुर गैंग की तरह मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह का सरगना मदरसा संचालक अब्दुल मजीद है, जिसे उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गिरोह के विदेशी फंडिंग में शामिल होने की आशंका है। फिलहाल बैंक खातों और लेनदेन की जांच की जा रही है।