गणेश उत्सव आ चुका है और हर साल की तरह इस बार भी देशभर में बप्पा का हर्षोउल्लास के साथ स्वागत किया जा रहा हैं. खासतौर पर महाराष्ट्र में गणपति उत्सव की खूब धूम मची हुई है. वहीं बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के तमाम सेलेब्स भी गणेश उत्सव के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात है कि कई मुस्लिम सितारे भी हर साल गणेश उत्सव धूमधाम से मनाते हैं. इस लिस्ट में सलमान खान और शाहरुख खान सहित कई स्टार्स शामिल हैं.सलमान खान गणपति उत्सव धूमधाम से मनाते हैंसलमान खान की बहन अर्पिता हर साल अपने घर पर गणपति का स्वागत करती हैं. इस उत्सव में सलमान खान भी पूरी आस्था के साथ शामिल होते हैं. वे इस दौरान सुपरस्टार और उनका पूरा परिवार बप्पा की भक्ति में लीन नजर आता है.शाहरुख खान भी मनाते हैं गणेश उत्सवबॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान होली-दिवाली सहित सभी हिंदू त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. किंग खान अपने पूरे परिवार के साथ गणेश उत्सव भी मनाते हैं. हर साल उनके घर में गणपति जी विराजमान होते हैं.सैफ अली भी गणेश उत्सव सेलीब्रेट करते हैंसैफ अली खान मुस्लि हैं लेकिन उनकी शादी करीना कपूर से हुई है. इस कारण वे भी सारे हिंदू त्योहार मनाते हैं. गणेश उत्सव पर भी उनके घर में बप्पा का पूरी श्रद्धा के साथ स्वागत किया जाता है.सारा अली खान भी गणपति बप्पा में रखती हैं गहरी आस्थासारा अली खान की हिंदू धर्म में गहरी आस्था है. उन्हें अक्सर केदारनाथ, अमरनाथ सहित मंदिरों के दर्शन करते देखा जाता है. वे गणेश चतुर्थी का त्योहार भी काफी हर्षोल्लास के साथ मनाती, उन्होंने इंस्टा पर कई बार तस्वीरें भी शेयर की हैं. View this post on Instagram A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)हिना खान भी गणपति में रखती हैं आस्थाटीवी एक्ट्रेस हिना खान मुस्लिम हैं लेकिन वे गणेश उत्सव धूमधाम से मनाती हैं. इस कारण वे अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाता हैं लेकिन हिना खान इस पर ध्यान नहीं देती और पूरी आस्था के साथ बप्पा का स्वागत करती हैं. ये भी पढ़ें:-Nia Sharma के ग्लैमरस लुक के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, टीवी की 'नागिन' की इन 10 तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल