Bigg Boss 19 | Abhishek Bajaj Interview | TV Actor All Set To Rock | Bigg Boss 19 ContestantsPopular TV actor Abhishek Bajaj अब Bigg Boss 19 में अपनी charm और personality के साथ नजर आने वाले हैं। अपने interview में उन्होंने बताया कि acting career से मिले experience ने उन्हें patience और observation सिखाया है, जो house में काफी काम आएगा। Abhishek का कहना है कि वो drama से नहीं डरते लेकिन unnecessary controversies से दूर रहना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि audience उन्हें सिर्फ actor के तौर पर नहीं बल्कि real human के रूप में भी देखे। उनका positive attitude और energetic presence उन्हें इस season का एक मजबूत contestant बना सकता है।