वर्ष 1971 पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश आजाद हुआ. तो पाकिस्तान ने उसके सारे पैसे और वो संपत्तियां दबा लीं, जो उसे मिलनी चाहिए थीं. आज तक दबाए बैठा है. जबकि भारत ने तब से अब तक लगातार उसे आर्थिक तौर पर भी मदद दी