आज जब जापान स्टार्टअप वीजा, यूएस इन्वेस्टर्स वीजा और चाइना एंटरप्रेन्योर्स वीजा की शर्तें कड़ी हो रही हैं, तब इंडियन स्टार्टअप्स के लिए बड़ा मौका है. विदेशी एंटरप्रेन्योर वीजा और बिजनेस वीजा मुश्किल होने से भारत के पास स्टार्टअप और इनोवेशन का डेस्टिनेशन बनने का अवसर है.